ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह फिर से बने नंबर वन गेंदबाज, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
Jasprit Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार को आईसीसी रैंकिंग में फिर से नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में भारत की 295 रन की प्रभावशाली जीत के दौरान आठ विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।
JASPRIT BUMRAH BECOMES THE NUMBER 1 RANKED TEST BOWLER IN THE WORLD 🐐
- The Greatest ever....!!!! pic.twitter.com/vCY5X0pyGE
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2024
बुमराह ने लगाई दो पायदान की छलांग
बुमराह के इस प्रदर्शन के दम पर दो पायदान की छलांग लगाई और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज के रूप में अपनी जगह फिर से हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह फिर से बने नंबर वन गेंदबाज, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
पहली बार फरवरी में नंबर वन बने थे बुमराह
बुमराह पहली बार इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट लेने के बाद टॉप पर पहुंचे थे और इसके बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद भी उन्होंने फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया था। लेकिन इसके बाद रबाडा ने उन्हें पछाड़ दिया। बुमराह के अलावा भारतीय टीम के उनके साथी मोहम्मद सिराज ने भी रैंकिंग में सुधार किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे, जिसके दम पर उन्होंने तीन स्थान का सुधार करते हुए 25वां स्थान हासिल किया है।
सिर्फ 104 रनों पर सिमट गई थी कंगारू टीम
पर्थ में कंगारू बल्लेबाजों का बुमराह को खेलना लगभग असंभव था। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करते हुए बुमराह ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को ध्वस्त करते हुए पहली पारी में पांच विकेट झटके थे, जिसकी वजह से कंगारू टीम सिर्फ 104 रनों पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रन बनाए थे, लेकिन कंगारू टीम इस स्कोर को भी पार नहीं कर सकी।
यह भी पढ़ें: T20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले उर्विल पटेल कौन? जिन्होंने रच दिया इतिहास