ICC Rankings: टॉप-10 बल्लेबाजों में महज एक भारतीय, मेलबर्न में मिली हार के बाद लगा झटका
ICC Rankings: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी झटका लगा है। ताजा रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में अब महज एक भारतीय बल्लेबाज ही रह गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। हालांकि यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी इंप्रेस किया है और टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत की तरफ से सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही शामिल हैं।
यशस्वी जायसवाल नबंर-4 पर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की तरफ से अभी तक यशस्वी जायसवाल ने ही शानदार बल्लेबाजी की है। इस सीरीज में जायसवाल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पर्थ टेस्ट में जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में जायसवाल ने अर्धशतक लगाए थे। अब आईसीसी की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल 854 रैटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं।
YASHASVI JAISWAL IS THE ONLY INDIAN BATTER IN TOP 10 TEST RANKING 🙇
- Jaiswal moved to 4th, The future of Indian cricket is safe. 🇮🇳 pic.twitter.com/3bA3F3FVpi
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने गाड़ा झंड़ा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बॉलर
जायसवाल के अलावा टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में कोई भारतीय शामिल नहीं है। इस सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी रैंकिंग में झटका लगा है। पंत अब टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। पंत 701 रैटिंग पॉइंट्स के साथ 12वें पायदान पर बने हुए हैं। पंत के अलावा शुभमन गिल 645 रैटिंग पॉइंट्स के साथ 20वें पायदान पर बने हुए हैं।
कोहली-रोहित का बुरा हाल
वहीं बात अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की करें तो आईसीसी बल्लेबाजों की रैंकिंग में इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का बुरा हाल है। फिलहाल विराट कोहली 633 रैटिंग पॉइंट्स के साथ 23वें पायदान पर बने हुए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा 560 रैटिंग पॉइट्स के साथ 40वें पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी से हटेंगे शुभमन गिल? फ्रेंचाइजी के ट्वीट से मची हलचल