22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर
Yashasvi Jaiswal: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग में गर्दा उड़ा दिया है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार शतक के दम पर वो अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि पर्थ में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला।
उनके शतक के दम पर भारत ने कंगारुओं के खिलाफ 295 रनों से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जायसवाल रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़े है और उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 825 रेटिंग भी हासिल की है। इंग्लैंड के जो रूट 903 रेटिंग के साथ टॉप रैंकिंग वाले टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।
YASHASVI JAISWAL MOVES TO NUMBER 2 IN ICC TEST BATTERS RANKING 🥶
- The future of World Cricket...!!! pic.twitter.com/KSQ3Kq6aY7
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बिना इस तेज गेंदबाज के भारत को खेलना होगा दूसरा टेस्ट, BCCI ने बताई वजह
पर्थ में जायसवाल ने बनाए थे 161 रन
पर्थ में पहली पारी में जायसवाल फेल रहे जब मिचेल स्टार्क ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। लेकिन दूसरी पारी में इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी क्लास दिखाई और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को जमकर परेशान किया। उन्होंने यहां 297 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 161 रन बनाए थे।
जायसवाल ने राहुल संग जोड़े 201 रन
जायसवाल ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ओपनिंग करने आए केएल राहुल के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 201 रन जोड़े थे। 22 साल के जायसवाल ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और सात फिफ्टी शामिल हैं।
पिछले साल वेस्टइंडीज में डेब्यू के बाद से 15 टेस्ट मैचों में जायसवाल ने 1568 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन है। जायसवाल के नाम टी-20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय होने का रिकॉर्ड भी है, जब उन्होंने पिछले साल हांग्जो में एशियाई खेलों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में नंबर तीन पर शुभमन गिल नहीं तो कौन? इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे