भारतीय पिचों पर ICC ने चलाया 'चाबूक', अब जारी किया नया फरमान
ICC Rating Indian Pitch: टीम इंडिया ने हाल ही में घर पर दो टेस्ट सीरीज खेली है। पहली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश तो दूसरी में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम का सामना हुआ था। जहां बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सीरीज में जीत हासिल की थी, तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को करारी शिक्सत का सामना करना पड़ा था। वहीं अब भारतीय पिचों को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रेटिंग जारी की है। जिसमें भारतीय पिचों की हालत बेहद खराब दिख रही है। कई पिचों को तो आईसीसी ने काफी मुश्किल से पास किया है।
कानपुर पिच सबसे खराब
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी से खराब रेटिंग मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन यहां केवल 35 ओवर खेले गए थे, जबकि दूसरे या तीसरे दिन कोई खेल नहीं हुआ, तीसरे दिन निर्धारित घंटों के दौरान बारिश नहीं हुई थी। मैच से पहले राज्य के लोक निर्माण विभाग ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के एक स्टैंड को असुरक्षित माना था। एमओयू के अनुसार स्टेडियम के प्रबंधन और रखरखाव की जिम्मेदारी यूपीसीए को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: आईपीएल क्यों खेलना चाहता है 42 साल का खिलाड़ी? सामने आई बड़ी वजह
चेन्नई की पिच सबसे अच्छी
आईसीसी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को काफी अच्छा बताया है। इस पिच पर भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इसके अलावा सीरीज में उपयोग की गई अन्य चार घरेलू पिचों को खराब माना गया है।
ICC RATINGS ON PITCHES FOR INDIA HOME TEST SEASON: [PTI]
Chepauk - Very Good
Chinnaswamy - Satisfactory
Pune - Satisfactory
Wankhede - Satisfactory
Outfield of Green Park - Unsatisfactory pic.twitter.com/0QiZxDO3EP— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2024
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB 6 तो MI ने किया 4 खिलाड़ियों को रिलीज, यहां देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
3 पिचों को बताया गया बेहद खराब
न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी, दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इन तीनों पिचों को आईसीसी ने खराब रेटिंग दी है। बेंगलुरु की पिच पर तो टीम इंडिया पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 46 रनों पर ढेर हो गई थी। आईसीसी द्वारा भारतीय पिचों को लेकर दी गई रेटिंग के बाद भारतीय टीम प्रबंधन, बीसीसीआई और स्थानीय क्यूरेटर बहुत खुश नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें:- ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेगा दिग्गज, फैंस को लगने जा रहा बड़ा झटका