whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ICC T20 Ranking: बाबर आजम बन सकते हैं नंबर-1, सूर्यकुमार यादव की बादशाहत पर खतरा

ICC T20 Ranking: बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 रैंकिंग में छलांग लगाई है। अब वे सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंच गए हैं।
06:06 PM May 01, 2024 IST | Pushpendra Sharma
icc t20 ranking  बाबर आजम बन सकते हैं नंबर 1  सूर्यकुमार यादव की बादशाहत पर खतरा
ICC T20 Ranking Babar Azam SuryaKumar Yadav
ICC T20 Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग जारी कर दी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को गुड न्यूज मिली है। उन्होंने टॉप-10 की रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है। वह अब टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। इसी के साथ भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बादशाहत पर खतरा मंडरा गया है।
Advertisement

सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंचे बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली है। वह इस सीरीज में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर थे। पांचवें टी-20 में उन्होंने अर्धशतक बनाया था। उन्होंने चार पारियों में 125 रन बनाए। इस प्रदर्शन का उन्हें फायदा हुआ है। ICC T20I बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सूर्यकुमार यादव से अंतर को कम कर दिया है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: टीम इंडिया के सेलेक्शन पर गावस्कर का रिएक्शन, इस खिलाड़ी के ना होने से हैरान

Advertisement

Advertisement

98 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर

इस प्रदर्शन के बाद बाबर आजम बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनकी रेटिंग कुल 10 अंक बढ़कर 763 हो गई है। सूर्यकुमार यादव बाबर आजम से अब केवल 98 रेटिंग पॉइंट्स आगे हैं। सूर्या के पास कुल 861 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: मुंबई की हार, निशाने पर हार्दिक; पूर्व खिलाड़ी ने किया समर्थन

बाबर के साथ ही फखर जमां को भी लेटेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। फखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 104 रन बनाए थे। इसके दम पर उन्हें 10 स्थानों का फायदा मिला है। वह अब 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘मेरा भी एक बंदा नहीं लिया…’, टीम इंडिया के स्क्वाड पर क्या बोले सहवाग?

शाहीन अफरीदी को भी फायदा

टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट को भी फायदा हुआ है। टिम सीफर्ट ने 144.06 की शानदार स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए थे। इसके बाद वह सात स्थानों की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को फायदा हुआ है। वह तीन पायदान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। शाहीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों में आठ विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पहले हार, फिर BCCI की मार; हार्दिक पांड्या पर मंडराया बैन का खतरा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो