ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए 4 खिलाड़ी नामांकित, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल
ICC T20i Cricketer Of The Year: आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। जिसमें चार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसमें एक भारत, एक ऑस्ट्रेलिया, एक पाकिस्तान और एक खिलाड़ी जिम्बाब्वे का शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों ने इस साल टी20 क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटौरी हैं। साल 2024 इन चारों खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार रहा है।
अर्शदीप सिंह का नाम शामिल
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है। पिछले काफी समय से अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी अर्शदीप का प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस साल अर्शदीप ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 36 विकेट हासिल किए।
लिस्ट में इन खिलाड़ियों का नाम शामिल
1. अर्शदीप सिंह- (भारत)
2. बाबर आजम- (पाकिस्तान)
3. ट्रेविस हेड- (ऑस्ट्रेलिया)
4. सिकंदर रजा- (जिम्बाब्वे)
ICC T20i Cricketer Of The Year Nominees.
- Arshdeep Singh.
- Travis Head.
- Sikandar Raza.
- Babar Azam. pic.twitter.com/psFwZoVI0r— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: चौथे दिन भारत से हुई ये 5 बड़ी गलतियां, अब मंडरा रहा हार का खतरा
ट्रेविस हेड का दिखा धमाका
ट्रेविस हेड के लिए भी ये कैलेंडर ईयर काफी शानदार रहा है। इस साल हेड ने 15 टी20 मैच खेले, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 539 रन बनाए। इस दौरान हेड का बेस्ट पारी 80 रन की रही। इस दौरान हेड का स्ट्राइक रेट 178.47 का रहा।
सिकंदर रजा का आया तूफान
जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा के लिए भी कैलेंडर ईयर कमाल का रहा। इस साल रजा ने 24 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 573 रन बनाए। जिसमें उनका बेस्ट पारी नाबाद 133 रन की रही। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए भी रजा ने 24 विकेट चटकाए।
बाबर आजम
बाबर आजम ने इस बार एक कैलेंडर ईयर में 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जिसमें उनके बल्ले से 738 रन निकले। इस दौरान बाबर की बेस्ट पारी नाबाद 75 रन की रही थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट कितना? भारत की बढ़ा रहा टेंशन