ICC Ranking: यशस्वी जायसवाल ने टॉप 10 में बनाई जगह, बिना खेले विराट कोहली को हुआ फायदा
ICC Test Ranking Update : भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ अपनी प्राइम फॉर्म में बैटिंग कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी का जवाब इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास तक नहीं है। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं बुधवार को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया है। उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में अपना स्थान पुख्ता कर लिया है। रांची टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन अर्धशतक लगाने के बाद उन्हें इसका फायदा टेस्ट रैंकिंग में मिला है। जबकि टॉप 10 में भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं।
यशस्वी जायसवाल टॉप 10 में
भारत के टेस्ट में भरोसेमंद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धमाल मचा रखा है। जिन पिचों पर भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं उन्हीं पिच पर यशस्वी जायसवाल अब तक दो दोहरे शतक बना चुके हैं। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह 12वें स्थान पर काबिज थे। यशस्वी जायसवाल के इस समय टेस्ट रैंकिंग में 727 अंक है।
रोहित शर्मा की रैंकिंग में फायदा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। रोहित ने टेस्ट रैंकिंग में 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की पहली पारी में बेहतरीन शतक लगाया था। जबकि रांची टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली थी। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं गिल 31वें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट पर बड़ा अपडेट, 5 नहीं 3 दिन का हो सकता है आखिरी टेस्ट मैच
विराट को हुआ एक पायदान का फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलने के बावजूद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। विराट कोहली को इस बार ताजा टेस्ट रैंकिंग में 1 पायदान का फायदा हुआ है। दरअसल इससे पहले विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान पर थे। जबकि ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 744 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट से एक दिन पहले हुआ Playing 11 का ऐलान, स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
विलियम्सन टॉप पर
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियम्सन एक बार फिर टॉप स्थान पर बने हुए हैं। विलियम्सन के इस समय 870 अंक हैं। जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काबिज हैं। टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 768 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Free Live Streaming: फैंस के लिए गुड न्यूज, फ्री में देख पाएंगे मैच; कब, कहां और कैसे