IND vs AUS: बॉक्सिंग डे-टेस्ट के लिए फिट हुआ भारत का सबसे बड़ा 'दुश्मन', मेलबर्न में कर सकता है 'खेला'
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है। जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, वहीं भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कहे जाने वाला खिलाड़ी भी चौथे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो गया है। अब ये विस्फोटक बल्लेबाज मेलबर्न में भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाने के लिए तैयार हैं।
ट्रेविस हेड हुए पूरी तरह से फिट
गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड को थोड़ा मुश्किल में देखा गया था। जिसके बाद कई रिपोर्ट सामने आई थी कि हेड को इंजरी हुई है और उनका चौथे टेस्ट में खेलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अब ये खिलाड़ी बॉक्सिंग डे-टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट होकर खेलने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘AI का इस्तेमाल करो…’, रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लताड़ा
हेड को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, "ट्रैविस खेलने के लिए तैयार है, वह खेलेगा। उसने आज और कल कुछ अंतिम चीजें पूरी की, लेकिन ट्रैविस के चोटिल होने की कोई चिंता नहीं है। वह पूरी तरह से फिट होकर खेलेगा।" इस सीरीज में हेड काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेड एकमात्र बल्लेबाज हैं जो फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं। इस सीरीज में हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, उनके बल्ले से 2 शतक भी निकल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में हुए 2 बदलाव
गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर बाहर हो गए थे, जोश चोट इतनी गंभीर थी कि उनको पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह अब प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है। इसके अलावा नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में खास ‘शतक’ बनाएंगे शुभमन गिल, मैदान पर उतरते ही कर देंगे कमाल