whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, बाबर आजम टॉप 10 से बाहर; ऐसा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल

ICC Test Rankings: आईसीसी ने टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन का नुकसान बाबर आजम को रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है। वो रैंकिंग में टॉप 10 से भी बाहर हो गए हैं।
03:19 PM Sep 04, 2024 IST | Ashutosh Singh
icc रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव  बाबर आजम टॉप 10 से बाहर  ऐसा है भारतीय खिलाड़ियों का हाल

ICC Test Rankings: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इसी के साथ आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए हैं।

जो रूट का जलवा बरकरार

आईसीसी की तरफ से जारी रैंकिंग में जो रूट का जलवा बरकरार है। वो अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 922 हो गई है। जो रूट की ऑलटाइम हाई रैंकिंग 923 थी। उन्होंने ये रेटिंग 2022 में हासिल की थी। अब वो इस मुकाम को हासिल करने से सिर्फ एक कदम ही दूर हैं।

स्टीव स्मिथ को भी हुआ फायदा

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 859 है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वो पांचवें स्थान पर थे। स्मिथ ने काफी समय से कोई भी मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें हैरी ब्रूक की खराब फॉर्म का फायदा हुआ है। हैरी ब्रूक को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वो पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:- UP T20 League 2024: प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, इन 2 टीमों का टिकट लगभग पक्का

बाबर को हुआ नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि मोहम्मद रिजवान भी टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं। अगर बाबर की बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वो 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। बाबर आजम एक समय पर टॉप 3 में थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से अब वो टॉप 10 से भी बाहर हो गए हैं।

जानें भारतीय खिलाड़ियों का हाल

अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा 751 की रेटिंग के साथ छठे पर बने हुए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल सातवें नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं। अगर विराट कोहली की बात करें तो वो नंबर आठ पर मौजूद हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

ये भी पढ़ें:- Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की सीटें हुई फाइनल!

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो