whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ICC Test Ranking: टीम इंडिया से छिना नंबर एक का ताज, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम; देखें पूरी लिस्ट

ICC Test Team Ranking: आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पछाड़कर नंबर एक ताज हासिल कर लिया है। वहीं टीम इंडिया अब दूसरे नंबर पर आ गई है।
01:54 PM May 03, 2024 IST | Vishal Pundir
icc test ranking  टीम इंडिया से छिना नंबर एक का ताज  ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम  देखें पूरी लिस्ट
ICC Test team Ranking australia team on to team india annual rankings update

ICC Test Team Ranking: आईसीसी ने टेस्ट टीम की ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम का जलवा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अब भारतीय टीम को पीछे छोड़ दिया है। टीम इंडिया को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गई है। वहीं टीम इंडिया अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम के अब 124 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के 120 रेटिंग प्वाइंट्स है।

दोनों टीमों के प्वाइंट्स में 4 अंकों का अंतर है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 109 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया ने आईपीएल 2024 से पहले इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसको भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई थी लेकिन अब एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने नंबर एक पर कब्जा कर लिया है।

आईसीसी टेस्ट टीमों की रैंकिंग लिस्ट

1. ऑस्ट्रेलिया - 124 प्वाइंट्स
2. भारत- 120 प्वाइंट्स
3. इंग्लैंड- 109 प्वाइंट्स
4. साउथ अफ्रीका- 103 प्वाइंट्स
5. न्यूजीलैंड- 96 प्वाइंट्स
6. पाकिस्तान- 89 प्वाइंट्स

वनडे और टी20 में भारत नंबर वन

भारतीय टीम अभी भी वनडे और टी20 टीम रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई है। वनडे क्रिकेट में 122 अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं 112 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है।

इसके अलावा टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया 264 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 257 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड की टीम 252 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, PCB मेडिकल चीफ ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पहली बार हुआ ऐसा, प्लेऑफ में नही पहुंची एक भी टीम; आधा सीजन हुआ खत्म

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिंकू से मिले कप्तान रोहित शर्मा, क्या अभी है बल्लेबाज के लिए चांस?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो