Women's T20 World Cup 2024: दुनिया को मिलने वाला है नया चैंपियन, मैच से पहले हो गया तय
ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड ने पूरे 14 साल के बाद पहली बार आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। अब न्यूजीलैंड का फाइनल मैच में सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दुनिया को मिलेगा नया चैंपियन
दरअसल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों ऐसी टीमें हैं जो आज तक आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को जीत नहीं पाई है। दोनों टीमें पहली बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेंगी। दोनों देशों के लिए ये बेहद ही खास पल होने वाला है। दरअसल दोनों देशों की न तो पुरुष टीम और न ही महिला टीम आज तक कोई विश्व कप का खिताब जीत पाई है। ऐसे में जो भी टीम इस फाइनल मुकाबले को जीतेगी वो काफी ऐतिहासिक होने वाला है और दुनिया को विश्व कप का नया चैंपियन भी मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड ने बनाई महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह, एकतरफा मैच में वेस्टइंडीज को दी मात
साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी बार बनाई फाइनल में जगह
साउथ अफ्रीका ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह बनाई है। हालांकि पिछली बार साउथ अफ्रीका खिताब को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। पिछले विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं दूसरी तरफ मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भी साउथ अफ्रीका ने जगह बनाई थी लेकिन फाइनल में टीम इंडिया का हाथों हारकर साउथ अफ्रीका का पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था। अब फैंस की उम्मीदें वुमेंस टीम से है कि वो खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका का ऊपर से चोकर्स का टैग हटाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: चौथे दिन क्या ऋषभ पंत करेंगे बल्लेबाजी? चोट पर ताजा अपडेट