IND W vs NZ W: क्या बारिश बनेगी 'विलेन', मौसम से लेकर जानें पिच रिपोर्ट तक
ICC Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई में आज वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। पहले मैच में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम से होगा। ये मुकाबला आज यानी 4 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। जबकि मैच के लिए टॉस 7 बजे होगा। वहीं अब फैंस जानना चाहते है कि आखिरी इस मैच में मौसम कैसा रहने वाला है क्या मैच में बारिश आ सकती है या नहीं?
ऐसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार दुबई में मैच के दौरान आज मौसम साफ रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं बात अगर तापमान की करे तो 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक होने की उम्मीद है।
India Women vs New Zealand Women Playing 11:
IND -W Playing 11 (probables): Shafali,Smriti, Jemimah,Kaur (c), Richa(w), Shreyanka ,Deepti , Pooja,Asha,Radha,Renuka
NZ -W Playing 11 (probables): Suzie,Kerr, Sophie(c),Halliday, Green, Gaze (wk),Jonas,Kasperek, Jess,Penfold,Mair pic.twitter.com/dnXgCiwpBo
— Patel Cricinfo (@PatelCricinfo_) October 4, 2024
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: JioCinema नहीं, यहां फ्री में देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच
White Ferns assemble 🫡
How will the two-time #T20WorldCup runners up fare in 2024? 🇳🇿
1. Sophie Devine
2. Suzie Bates
3. Melie Kerr
4. Lea Tahuhu#WhatEverItTakes pic.twitter.com/zwHeVJiNIQ— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 2, 2024
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: हिजाब पहनकर मैदान में उतरी क्रिकेटर, जानें कौन हैं अबताहा मकसूद?
पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है। इसी पिच पर आज का पहला मैच खेला जाएगा। जिसमें साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होने वाली है। जिसके चलते पिच थोड़ी धीमी हो सकती है। बता दें, इस स्टेडियम पर अभी तक 92 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैचों में जीत हासिल की है।
India are ready to conquer the Women's #T20WorldCup challenge 🇮🇳 #WhateverItTakes pic.twitter.com/Mh8tdoF4FC
— T20 World Cup (@T20WorldCup) September 29, 2024
टीम इंडिया ने बनाया खास प्लान
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया का खास प्लान सामने निकलकर आ रहा है। क्रिकइंफो के मुताबिक टीम इंडिया के कोच ओमोल मजूमदार ने बताया कि न्यूजीलैडं के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाएगा। हरमनप्रीत अब नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगी। अभी तक हरमन नंबर-4 या नंबर-5 पर बल्लेबाजी करती थी।
टीम इंडिया का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, जेमिमा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर, अरुंधति, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना, दयालन हेमलता।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, 2 नाम पर फंसा पेंच