Women's T20 World Cup 2024: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस का होगा अहम रोल, जानें पिच रिपोर्ट
ICC Women's T20 World Cup 2024 IND W vs AUS W: आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए एक मजबूत कदम आगे बढ़ाएगी। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर इस मैच को जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शान 7:30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कैसा होगा पिच का मिजाज, टॉस होगा अहम
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच को धीमी माना जाता है, जिस पर बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस का अहम रोल हो जाता है।
🏏 Group A still wide open
🏏 Three-way tussle in Group BRead what each team needs to qualify 📝⬇️#T20WorldCup #WhateverItTakeshttps://t.co/lra2VcWA8p
— ICC (@ICC) October 12, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: संजू सैमसन ने खोला 5 छक्कों का राज, ऐसे की थी प्लानिंग
आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर अभी तक 45 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 27 मैच जीते हैं। इसके अलावा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं। इस पिच पर हाई स्कोर 215 रनों का है, जो अफगानिस्तान के नाम दर्ज है।
A blockbuster rematch of the #T20WorldCup 2023 semi-final and two European rivals facing off 👊
Day 11 preview 👉 https://t.co/NRYQDcMH1y pic.twitter.com/mky4WC6nzQ
— ICC (@ICC) October 13, 2024
सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा भारत !
टीम इंडिया के लिए आज ऑस्ट्रेलिया को हराने की कड़ी चुनौती होने वाली है। इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम शानदार लय में दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में भी ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं टीम इंडिया ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत को 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ रवि बिश्नोई का नाम, बुमराह-कुलदीप को पछाड़ ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज