Women’s T20 World Cup 2024: JioCinema नहीं, यहां फ्री में देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच
ICC Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में आज भारतीय महिला टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड महिला टीम के साथ भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन दो मैच खेले गए थे। पहले मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की तो वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने बाजी मारी। आज भारतीय टीम जीत के साथ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। कुछ फैंस सोच रहे होंगे कि वे इस मैच को जियोसिनेमा पर देख सकेंगे, लेकिन इस बार आप विश्व कप के मैचों को जियोसिनेमा पर नहीं देख पाएंगे।
यहां देख सकेंगे फ्री में मैच
हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर हुई थी, लेकिन महिला टी20 विश्व कप 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा नहीं बल्कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। यहां आप फ्री में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर भी आप मैच देख सकते हैं।
A stern test for India and New Zealand as they open their Women's #T20WorldCup 2024 campaign 💥
ICC Digital Insider Sanjana Ganesan previews the much-awaited #INDvNZ contest 📽#WhateverItTakeshttps://t.co/fBkRRU1hDy
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 3, 2024
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: हिजाब पहनकर मैदान में उतरी क्रिकेटर, जानें कौन हैं अबताहा मकसूद?
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें
बात अगर भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के टी20 आंकड़ों की करे तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी पड़ता हुआ दिखता है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से 9 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, जबकि भारतीय टीम को महज 4 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।
Two falcons 🦅
Two camels 🐫
10 captains 😎
ONE trophy 🏆It’s all happening in the UAE! #T20WorldCup #WhateverItTakes pic.twitter.com/jpHKibbe7r
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 2, 2024
भारतीय टीम का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर, अरुंधति, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना, दयालन हेमलता, एस सजना।
ये भी पढ़ें:- Women’s T20 World Cup 2024: पहले ही मैच में बांग्लादेश का धमाका, स्कॉटलैंड को हराकर 10 साल बाद किया ये कारनामा