महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, 4 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
ICC Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। UAE में होने वाले इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। भारतीय टीम मौजूदा समय में बेंगलुरु में कैंप लगाकर इस वर्ल्ड कप की जमकर तैयारी कर रही है। इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा है। टीम की एक-दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी अपनी चोट से जूझ रही हैं। जिससे टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इन्हें कंधे में लगी चोट
टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्र में टीम के लिए मुख्य भूमिका निभाती हैं। पूजा वस्त्राकर कंधे की चोट से जूझ रही हैं। उन्हें पेनकिलर और इंजेक्शन की मदद से ट्रेनिंग लेनी पड़ रही हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएंगी। हालांकि, मौजूदा समय में वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। पूजा वस्त्राकर की तरह ही टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी भी कंधे की चोट का सामना कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई थी। फिलहाल अरुंधति को रेस्ट दिया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह भी वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगी।
जेमिमा और श्रेयंका की चोट भी बड़ा झटका
पूजा वस्त्राकर और अरुंधति रेड्डी के अलावा टीम इंडिया के लिए स्टार गेंदबाज श्रेयंका पाटिल और मिडल ऑर्डर की मुख्य गेंदबाज जेमिमा रोड्रिगेज की चोट चिंता बढ़ा रही है। श्रेयंका की उंगली में फ्रैक्चर है, जबकि जेमिमा भी उंगली की चोट से ही जूझ रही हैं। जेमिमा कैंप में अपनी उंगली में टेप लगाकर प्रैक्टिस कर रही हैं। जबकि, श्रेयंका फिलहाल रेस्ट कर रही हैं। टीम मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों के भी जल्दी फिट होने की संभावना जता रहा है।
ये भी पढ़ें:- Video: दूसरे टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें पिच पर किसे मिलेगा फायदा
महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए घोषित भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष व यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिट रहीं तो) और सजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकुर।
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा।
ये भी पढ़ें:- धोनी की चाल, जोगिंदर शर्मा का ओवर और श्रीसंत का कैच; भारत ने पाकिस्तान को ऐसे चटाई थी धूल