ICC Women’s T20 World Cup 2024: 3 अक्टूबर से शुरू होगा विमेंस टी20 वर्ल्ड कप, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच
ICC Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। पहले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में होना था। लेकिन वहां पर राजनीतिक उथल-पुथल की वजह से इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ट्रांसफर किया गया था। अब ये आईसीसी टूर्नामेंट शारजाह और दुबई में आयोजित हो रहा है।
इस टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 03 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को दुबई में मैच खेला जाएगा। इसके अलावा गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 05 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
दो ग्रुप में बांटा गया है टीम को
इस बार विमेंस T20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड है।
Why fear? When Jemi is there!
Jemimah Rodrigues the star the savior of Indian Team! ⭐🤩
She scored 52 runs in the first warm up match vs WI of the 2024 ICC Women's T20 World Cup! 💥#INDWvWIW #T20WorldCup pic.twitter.com/01YdoucM1h
— Kishan Kishor (@itskishankishor) September 29, 2024
जानें कितने बजे से शुरू होगा मैच
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। वहीं, इस टूर्नामेंट मैच में दो शिफ्ट में होंगे। मैच भारतीय समयानुसार 5:30 PM और शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।
जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव आएंगे। इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।अगर आप के पास डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
𝐓𝐇𝐄 𝐖𝐀𝐈𝐓 𝐈𝐒 𝐎𝐕𝐄𝐑 𝐅𝐎𝐑 𝐂𝐑𝐈𝐂𝐊𝐄𝐓 𝐅𝐀𝐍𝐒 🤩
The ICC Women's T20 World Cup 2024 schedule is finally here! Bangladesh is set to take on Scotland in the opening match in Sharjah, Dubai on October 3, 2024 pic.twitter.com/ThxJryfSnH
— CricTracker (@Cricketracker) August 26, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस रही तो), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस रही तो), सजना सजीवन
ट्रेवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेट कीपर), तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा
ये भी पढ़ें: सिर्फ मुशीर खान नहीं बल्कि इन 5 खिलाड़ियों का हो चुका है भयानक एक्सीडेंट, एक तो महिला की ले चुका जान