भारत, श्रीलंका और यूएई नहीं, अब ये देश कर सकता है टी20 विश्व कप की मेजबानी
ICC Womens T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में सरकार गिरने और सेना का अधिकार होने के बाद से पड़ोसी देश के हालात बिगड़े जा रहे हैं। जहां एक तरफ अक्टूबर में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश करने वाला था, लेकिन अब उसकी मेजबानी करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। आईसीसी किसी दूसरे देश में टी20 विश्व कप करवाने का प्लान बना रही है। बांग्लादेश के बिगड़े हालातों के बीच वहां टी20 विश्व कप का आयोजन होना लगभग न के बराबर है।
अब इस देश में हो सकता है विश्व कप का आयोजन
बांग्लादेश के बाद आईसीसी ने भारत, यूएई और श्रीलंका में इसका आयोजन करने का मन बनाया था, लेकिन भारत की तरफ से महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने से मना कर दिया था। जिसके बाद अब एक नए देश का नाम सामने निकलकर आ रहा है, जहां आगामी टी20 विश्व कप हो सकता है। बता दें, जिम्बाब्वे महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरा है, यह टूर्नामेंट पहले 3 अक्टूबर से बांग्लादेश में आयोजित किया जाना था।
🇮🇳 - ❌
🇦🇪 - 🤔
🇧🇩 - ❓With India saying no, who will the ICC pick to host the 2024 Women's T20 World in October?
Details in @vijaymirror & @atifazam42's report 👇 https://t.co/XCFMZ9Rr06#CricketTwitter #WT20WC2024 #WomensCricket pic.twitter.com/TJbdoLMhQ9
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 16, 2024
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने मुंबई के रोड़ पर दौड़ाई Lamborghini, नंबर प्लेट ने खींचा ध्यान; देखें वीडियों
अब भारत द्वारा इस टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी से हटने के बाद जिम्बाब्वे के साथ-साथ यूएई को भी वैकल्पिक मेजबान के रूप में माना जा रहा है। हालांकि आईसीसी मंगलवार 20 अगस्त को इस पर अपना फैसला सुना सकती है। जिम्बाब्वे ने आखिरी बार साल 2003 में साउथ अफ्रीका और केन्या के साथ विश्व कप की मेजबानी की थी।
बांग्लादेश के हालात नहीं सही
जहां महिला टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने में अब कब समय बचा हुआ है। तो वहीं बांग्लादेश के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। दूसरी तरफ आईसीसी भी बांग्लादेश के हालात पर नजरें बनाए हुए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें:- ‘बल्लेबाज नहीं गेंदबाज खेल को आगे..’ जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान