भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के लिए हो जाएं तैयार, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच
T20 Asia Cup 2024 IND A vs Pakistan Shaheens : जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी खेल में आमने-सामने होती हैं। तो मैच का रोमांच अलग ही चरम पर होता है और जब बात भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की होती है तो फैंस से इंतजार नहीं होता है। वहीं अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होने वाली हैं। इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन के बीच टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला जाना है।
यहां फ्री में देख सकेंगे मैच
टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए और पाकिस्तान शाहीन के बीच होने वाले इस मैच रोमांचक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी। इसके अलावा मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यहां पर आप फ्री में मैच मजा ले सकते हैं।
Wishing the best of luck to Team India – time to shine and make us proud#fmplaynews #IndiaA #IndvsPak #TeamIndia #ACCEmergingTeamsAsiaCup #cricketnews #BleedBlue pic.twitter.com/TJKt8xROwL
— FMPLAY247News (@FMPlay247news) October 19, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: मुश्किल सिचुएशन में सरफराज खान ने दिखाया बल्ले से दम, जड़ी करियर की पहली सेंचुरी
तिलक वर्मा के हाथों में टीम की कमान
टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए की कमान युवा विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा के हाथों में हैं। वहीं पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद हारिस करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस मैच में दोनों देशों के युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जिनमें से कुछ खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
It's India vs Pakistan in T20 Emerging Asia Cup in Oman today. #INDvsPAK #TilakVarma #AvinashMishra #INDvsNZ #SarfarazKhan #IPL #IPLRetention #EmergingAsiaCup2024 pic.twitter.com/0ABtc43Vnn
— anand jha (@anandjha999936) October 19, 2024
टीम इंडिया का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), राहुल चाहर, साई किशोर, नेहाल वधेरा,आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, राणदीप सिंह, अंशुल कंबोज, रसिख सलाम, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, हर्षित शौकीन।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: कुंबले के बयान ने बढ़ा दी न्यूजीलैंड की टेंशन, चौथे दिन भारत की रणनीति का कर दिया खुलासा