IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ काली पट्टी लगाकर मैदान में उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें क्या है वजह
IND vs AFG: सुपर 8 भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जबकि इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ब्लैक पट्टी पहन कर मैदान में उतरे हैं। तो आइये जानते हैं कि किस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी काली पट्टी पहन कर मैदान में क्यों आए हैं:
इस वजह से ब्लैक पट्टी पहन कर आए भारतीय खिलाड़ी
दरअसल, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का बेंगलुरु में निधन हो गया। बेंगलुरु में चौथी मंजिल से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई है। इस वजह से सभी भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी पहन कर मैदान में उतरे हैं। डेविड जॉनसन काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें हाल में ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वो अवसाद से ग्रस्त थे। उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1996 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने कर्नाटक के लिए 39 फर्स्ट क्लास मैच और 33 लिस्ट ए मैच खेले हैं।
The battle is 🔛 in Barbados!
Rishabh Pant is looking at his fiery best as India end the Powerplay at 47/1.#T20WorldCup | #AFGvIND | 📝: https://t.co/BNMGlj310Z pic.twitter.com/06kNKFGrWb
— ICC (@ICC) June 20, 2024
कुलदीप यादव को मिला मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने भी टीम में एक बदलाव किया है। हजरतुल्लाह जजई को करीम जनत की जगह टीम में शामिल किया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जोस बटलर ने रचा इतिहास, मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर बने नंबर-1