whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रेविस हेड का खूब चलता है बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही

Travis Head: जब भी रोहित शर्मा कप्तानी करते हैं और भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ता है, तो एक खिलाड़ी हमेशा चर्चा में रहता है 'ट्रैविस हेड' चाहे वो कोई भी फॉर्मेट हो हेड का बल्ला भारतीय गेंदबाजों के लिए हमेशा मुसीबत बन जाता है। क्या ये सिर्फ एक इत्तेफाक है या कुछ और? आइए जानते हैं कि आखिर क्यों रोहित शर्मा और ट्रैविस हेड का ये मुकाबला इतना दिलचस्प हो गया है।
07:40 PM Dec 07, 2024 IST | Ashutosh Ojha
रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रेविस हेड का खूब चलता है बल्ला  आंकड़े दे रहे गवाही
Travis Head Rohit Sharma

Travis Head: जब भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरी है, जब-जब ट्रैविस हेड का बल्ला रुकने का नाम नहीं लेता। चाहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल या अब एडिलेड में टेस्ट ट्रैविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। उनका हर शतक भारत के लिए एक नई मुश्किल खड़ी करता है। सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ एक इत्तेफाक है या रोहित की कप्तानी में कोई कमजोरी ट्रैविस हेड भांप लेते हैं? आइए जानते हैं...

Advertisement

जब रोहित शर्मा कप्तान होते हैं

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एडिलेड टेस्ट में सिर्फ 141 गेंदों पर 140 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक था। खास बात यह है कि जब भी भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होती है, हेड का प्रदर्शन और भी शानदार हो जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल और अब एडिलेड टेस्ट में, हेड ने भारत के गेंदबाजों पर हावी होकर कई अहम पारियां खेली हैं। उनके आंकड़े इस फैक्ट को और भी पुख्ता करते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के खिलाफ 13 पारियों में हेड ने 77.54 की औसत से 853 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

ट्रैविस हेड के रोहित की कप्तानी में आकड़े- 12, 43, 9, 49*, 32, 90, 51*, 33, 163, 18, 137, 76, 140

Advertisement

जब रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते

वहीं जब रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते तो भारतीय गेंदबाज ट्रैविस हेड को आसानी से आउट करने में सफल रहते हैं। ऐसे 20 मैचों की 25 पारियों में हेड का औसत केवल 29.25 रहा है और उन्होंने मात्र तीन अर्धशतक बनाए हैं। हेड के प्रदर्शन में यह अंतर सिर्फ संयोग नहीं हो सकता। ऐसा लगता है कि हेड रोहित की कप्तानी में फील्ड सेटअप और रणनीतियों को भांप लेते हैं और शुरुआती बाउंड्री लगाकर दबाव खत्म कर देते हैं। हालांकि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा, यह देखना होगा। एडिलेड टेस्ट में बुमराह ने उन्हें ज्यादा हावी नहीं होने दिया, लेकिन रोहित और भारतीय टीम को आने वाले मैचों में बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा।

Advertisement

ट्रैविस हेड के बिना रोहित की कप्तनी में आकड़े- 2, 26, 5, 39, 4, 29, 42, 9, 48*, 72, 14, 58, 19, 20, 34, 20, 7, 38, 17, 5, 35, 31, 28, 11, 89

ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती

ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। अगर हेड को जल्दी आउट नहीं किया गया, तो वह फिर से बड़ी पारी खेल सकते हैं। भारतीय टीम को उनकी शुरुआत रोकने का कोई अच्छा तरीका निकालना होगा। अगर टीम ऐसा कर पाती है, तो सीरीज में वापसी करना आसान हो सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो