IND vs AUS: गाबा में इंद्र देव करेंगे खेल! ब्रिस्बेन में पाचों दिन पल-पल करवट लेगा मौसम
IND vs AUS 3rd Test Weather: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली जंग ब्रिस्बेन के गाबा में होनी है। माना जा रहा है इसी मुकाबले से सीरीज का नतीजा काफी हद तक तय होगा। हालांकि, गाबा में इंद्र देव खेल करने की तैयारी में हैं। टेस्ट मैच के पाचों दिन मौसम पल-पल करवट लेने वाला है, जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। एडिलेड टेस्ट में कंगारू टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को 10 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं, पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत का स्वाद चखा था।
गाबा में इंद्र देव करेंगे खेल
गाबा टेस्ट मैच के रोमांच में इंद्र देव खलल डालने की पूरी तैयारी में है। दोनों ही टीमों के लिहाज से अहम माने जा रहे मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। टेस्ट मैचों के पाचों ही दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही मैच के दौरान बारिश होने की भी आशंका जताई जा रही है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट मैच के पाचों ही दिन बारिश होने के पूरे-पूरे चांस हैं। हालांकि, बरसात ज्यादा तेज होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन बीच-बीच में इंद्रे देव प्लेयर्स को ड्रेसिंग रूम जाने के लिए मजबूर करते हुए जरूर नजर आ सकते हैं।
Adelaide ✅
Hello Brisbane 👋#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/V3QJc3fgfL
— BCCI (@BCCI) December 11, 2024
गाबा में दमदार ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
गाबा में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। इस ग्राउंड पर कंगारू टीम ने अब तक कुल 66 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 42 में जीत हाथ लगी है। वहीं, सिर्फ 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने क्रिससम से पहले गाबा में खेले 61 मैचों में सिर्फ सात में हार का मुंह देखा है। यानी आंकड़े पूरी तरह से कंगारू टीम के फेवर में हैं। भारतीय टीम को अगर सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने है, तो साल 2021 वाला प्रदर्शन एक बार फिर करके दिखाना होगा। टीम इंडिया ने गाबा में कुल मिलाकर अब तक छह मैच खेले हैं। भारत को इस ग्राउंड पर सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है, तो चार मैचों में टीम ने हार झेली है।