IND vs AUS: पंत को आउट करने पर ट्रेविस हेड का अजीब सेलिब्रेशन, देखें Video
India vs Australia 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया मैच को जीतने की कोशिश कर रही तो वहीं भारतीय बल्लेबाज मैच को ड्रॉ की तरफ ले जा रहे हैं। दूसरी पारी में एक बार फिर से टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। वहीं यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की बैटिंग देखकर एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया धीरे-धीरे मैच पर पकड़ मजबूत कर रही है, लेकिन ट्रेविस हेड की एक छोटी गेंद पर पंत बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत का विकेट लेने के बाद हेड ने अजीब तरीके से सेलिब्रेशन किया।
हेड का अजीब सेलिब्रेशन
मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत शानदार लय में दिखाई दे रहे थे, ऐसा लग रहा था कि आज उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। जायसवाल और पंत की जोड़ी ने काफी देर तक विकेट को रोक कर रखा। इसके बाद पैट कमिंस ने गेंदबाजी के लिए पार्ट टाइम गेंदबाज ट्रेविस हेड को लगाया।
Travis head gets Rishabh pant and pull out a unique celebration 😂 pic.twitter.com/rqpCb5g9sj
— Kashif (@cricstate) December 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ‘सीरीज के अंत में फैसला…’ रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर दिग्गज का बयान, फैंस को लग सकता है झटका
हेड की एक छोटी गेंद पर पंत को लालच आया और वे बड़ा शाॉ मारने गए, लेकिन मिचेल मार्श ने उनका शानदार कैच पकड़ लिया, ऐसे में पंत 30 रन बनाकर आउट हुए। पंत का विकेट लेने के बाद ट्रेविस हेड ने अलग ही तरीके का साइन बनाकर सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Travis Head celebration after dismissing Rishabh Pant. pic.twitter.com/KLcTss0VFh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दी। टीम इंडिया को 340 रन का लक्ष्य देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर क्रीज पर टिकने नहीं दिया। महज 33 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। जिसमें रोहित शर्मा 9 रन, केएल राहुल शून्य और विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हुए थे।
ये भी पढ़ें:- ‘रोहित आपका करियर यहां खत्म होता है,’ भारतीय कप्तान को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान