IND vs AUS: भारत पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा, रोहित-विराट ने फिर किया निराश
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे-टेस्ट खेला जा रहा है। मैच का आज दूसरा दिन था, दूसरे दिन ही टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई। अभी भी टीम इंडिया 310 रन पीछे है। गाबा टेस्ट की तरह अब टीम इंडिया पर एक बार फिर से फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। टीम इंडिया की मुश्किलें अब बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
फॉलोऑन से बचने के लिए इतने रन बनाने जरूरी
दूसरे दिन एक समय टीम इंडिया अच्छी लय में दिख रही थी। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली थी, लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई थी। जिसके चलते रोहित एंड कंपनी पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। अब तीसरे दिन टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए 111 रन बनाने हैं। फिलहाल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर नाबाद है। अब तीसरे दिन फैंस की नजरें और टीम इंडिया की उम्मीदें पंत और जडेजा की जोड़ी पर टिकी रहेंगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: महज 8 गेंद पर कैसे पलट गया पूरा खेल? एक झटके में बैकफुट पर आई टीम इंडिया
रोहित-विराट रहे फ्लॉप
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। रोहित को मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन ओपनिंग करते हुए देखा गया, ओपनिंग में भी 'हिटमैन' फ्लॉप रहे। पहली पारी में रोहित के बल्ले से महज 3 रन निकले। दूसरी तरफ विराट कोहली ने जरूर टीम इंडिया और फैंस की उम्मीदें जगाई थी, लेकिन फिर वहीं पुरानी गलती करके कोहली अपना विकेट गंवा बैठे।
पहली पारी में दूसरे दिन विराट कोहली महज 34 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने पहली पारी में विराट को आउट किया। इसके अलावा केएल राहुल ने 24 रन की पारी खेली थी। वहीं यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी खेली, हालांकि वे जल्दबाजी के चक्कर में रनआउट हुए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: यशस्वी के विकेट पर मचा बवाल, आपस में भिड़ गए 2 पूर्व भारतीय दिग्गज