IND vs AUS: सचिन ने मान ली MCG की खास डिमांड, इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने तेंदुलकर
Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब ( एमसीसी) का मानद सदस्य बनने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। एमसीसी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। एमसीसी ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक है और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ( एमसीजी) को मैनेज करता है। सचिन को यह खास सम्मान इसलिए मिला है क्योंकि वो इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका मेलबर्न में शानदार रिकॉर्ड भी है।
इसको लेकर एमसीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'एक महान हस्ती को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके बेहतरीन योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।' एमसीजी वर्तमान में चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट की मेजबानी कर रहा है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिटायरमेंट लेंगे या नहीं? BCCI ने कर दिया साफ
MCG में तेंदुलकर का जोरदार रिकॉर्ड
तेंदुलकर का एमसीजी पर शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां पांच टेस्ट में 44.90 की औसत से 449 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन फिफ्टी शामिल हैं। सचिन इस मैदान पर अब भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। 58.69 का उनका स्ट्राइक रेट दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को और भी दर्शाता है।
ऐसा है सचिन का इंटरनेशनल करियर
सचिन ने अपने 24 साल के करियर में भारत के लिए कुल 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टेस्ट और वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। तेंदुलकर ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 15 नवंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ किया था और उनका आखिरी मैच 16 नवंबर 2013 को मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे दिन इन 4 खिलाड़ियों ने डुबाई लुटिया, मेलबर्न में कैसे होगा टीम इंडिया का बेड़ा पार?