IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच से बाहर हो सकता है ये युवा, सीरीज में बनाए विराट और रोहित से ज्यादा रन
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। तीन मैच खत्म होने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी के दो मैचों में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग में एक बड़ा बदलाव कर सकती है। चौथे टेस्ट में टीम इंडिया नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर सकती है। नीतीश रेड्डी ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनकी जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
मेलबर्न टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने तीन मैचों की पांच पारियों में नीतीश ने 179 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी ज्यादा बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 72.2का रहा है। उनके बल्ले से 5 पारियों में 19 चौके और 7 छक्के निकले हैं। इसके बाद भी उन्हें मेलबर्न टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।
जानें क्यों नहीं मिलेगी जगह
मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। 2011 में टीम इंडिया में आखिरी बार यहां पर हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में मैच ड्रॉ रहा था। भारत ने 2018 और 2020 में जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर से मेलबर्न के मैदान पर धमाल मचाना चाहेगी। मेलबर्न की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस वजह से टीम इंडिया इस मैच में दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। टीम में पहले से ही रवींद्र जडेजा हैं। ऐसे में दूसरे स्पिनर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता हैं। इस दौरे पर सुंदर ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच में खेला है। इस मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए थे और 32 रन बनाए थे।
मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।