IND vs AUS: 'मैं टूट चुका हूं...' शुरू होते ही खत्म होने की कगार पर इस खिलाड़ी का करियर
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। फिलहाल इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। वहीं अगले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है। टीम में चार बदलाव देखने को मिले हैं, जबकि तीन खिलाड़ियों को पहली बार इस सीरीज के टीम में मौका मिला है। वहीं तीन मैचों के बाद टीम से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज का दर्द छलका है।
नाथन मैकस्वीनी का टूटा दिल!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा के साथ युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। वैसे तो इस सीरीज में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है लेकिन गाज सिर्फ मैकस्वीनी पर गिरी है। इस खिलाड़ी को सीरीज के बाकी दो मैचों से बाहर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ बॉक्सिंग डे-टेस्ट को लेकर नाथन मैकस्वीनी काफी उत्साहित थे, जिसके लेकर उन्होंने अपनी फीलिंग को भी शेयर किया था। वहीं अब टीम से बाहर होने के बाद मैकस्वीनी का दर्द छलका है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में जमकर गरजता है विराट का बल्ला, आंकड़े देख टेंशन में कंगारू टीम!
उन्होंने कहा कि, "बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं खेल पाने से निराश हूं। मैं टूट चुका हूं। मेरा सपना सच हो गया और फिर मैं वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया जैसा मैं चाहता था, लेकिन यह सब इसका हिस्सा है और मैं नेट्स में वापस आऊंगा और कड़ी मेहनत करूंगा। यदि आप अवसर का लाभ नहीं उठाते हैं और प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो आपकी स्थिति कभी सुरक्षित नहीं होती। मैं कुछ बार चूक गया और दुर्भाग्य से मैं अपने अवसर का लाभ नहीं उठा पाया, लेकिन मैं अगली बार इसका लाभ उठाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।" नाथन मैकस्वीनी की जगह अब टीम में सैम कोंस्टस को टीम में शामिल किया गया है।
4 बार बुमराह ने किया आउट
नाथन मैकस्वीनी को इस सीरीज में अभी तक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी परेशान किया था। इस सीरीज की चार पारियों में मैकस्वीनी को बुमराह ने आउट किया था। उनके बल्ले से अभी तक महज 72 रन ही निकले हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर महज 39 रन का रहा है।
ये भी पढ़ें:- अश्विन ने मैसेज के जरिए रिवील किया अपने उत्तराधिकारी का नाम, सेलेक्टर्स का काम कर दिया आसान