whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: टेस्ट के तीसरे दिन बारिश बनेगी विलेन? जानें सिडनी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी अहम रहने वाला है। टीम इंडिया के लिहाज से कप्तान बुमराह का फिट होकर मैदान पर लौटना बेहद जरूरी है
10:41 PM Jan 04, 2025 IST | Shubham Mishra
ind vs aus  टेस्ट के तीसरे दिन बारिश बनेगी विलेन  जानें सिडनी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs AUS 5th Test

IND vs AUS Weather Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक हो चला है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 141 रन लगा दिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है। जडेजा-सुंदर के कंधों पर टीम इंडिया की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी है। टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की चाहत ऑस्ट्रेलिया के सामने 200 से ऊपर का टारगेट रखने की होगी। हालांकि, कंगारू तेज गेंदबाजों की हालिया फॉर्म को देखते हुए यह इतना आसान नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं टेस्ट के तीसरे दिन कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बारिश किसी भी तरह से मैच में रुकावट नहीं डालेगी। पूरे दिन धूप खिली रहने की उम्मीद जताई जा रही है। यानी फैन्स को पूरे दिन बल्ले और गेंद के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारतीय टीम जडेजा और सुंदर से बड़ी पार्टनरशिप की उम्मीद करेगी। जडेजा ने पहली पारी में 26 रन का योगदान दिया था और वह क्रीज पर सहज नजर आए थे। वहीं, सुंदर भी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

Advertisement

सुंदर ने मेलबर्न टेस्ट में नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई थी। जडेजा और सुंदर के अलावा टीम इंडिया अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से भी कुछ रन की उम्मीद करेगी। खासतौर पर कप्तान बुमराह खुद बल्ले से कुछ अहम रन जोड़ना चाहेंगे।

Advertisement

सिडनी में छूना होगा जादुई आंकड़ा

सिडनी के मैदान पर चौथी पारी में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सुरक्षित माना जाता है। पिछले 25 साल में सिर्फ एक बार ही 200 प्लस का टारगेट चेज हो सका है। 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 287 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। मगर पिछले 19 साल में कोई भी टीम चौथी इनिंग में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज नहीं कर सकी है।

यही वजह है कि अगर भारतीय टीम तीसरे दिन 45 रन स्कोर बोर्ड में और जोड़ लेती है, तो कंगारू टीम के लिए राह इतनी आसान नहीं होगी। हालांकि, भारत के लिहाज से यह अहम है कि जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दें। बुमराह को पीठ में कुछ तकलीफ है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो