IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को क्यों जाना पड़ा था बाहर? कृष्णा ने बताई थी ये वजह
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। अभी तक मैच में दो दिन का खेल पूरा हो चुका है। दोनों दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया की टेंशन उस वक्त बढ़ गई जब कप्तान जसप्रीत बुमराह को अचानक मैदान से बाहर जाना पड़ा था। दूसरे दिन बुमराह ने महज 10 ओवर ही डाले थे, इसके बाद इंजरी के चलते उनको स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं अब बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बुमराह की चोट पर आया अपडेट
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हर मैच में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। पूरी सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन ही सबसे ज्यादा शानदार रहा है। दूसरे दिन बुमराह ने 10 ओवर डाले और एक विकेट चटकाया था। इसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
Prasidh Krishna confirms Jasprit Bumrah has back spasm and he's been monitored by the medical team. pic.twitter.com/Cehb3I85ct
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कोहली-गिल पर भड़के फैंस, सिडनी में फिर किया ‘शर्मसार’
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि क्या तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? वहीं भारतीय फैंस चाहते हैं कि बुमराह पूरी तरह से फिट होकर तीसरे दिन मैदान पर वापस आए। टीम इंडिया को अगर सिडनी टेस्ट जीतना है तो बुमराह का टीम में होना बेहद जरूरी है। इस सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। अभी तक इस सीरीज में बुमराह ने 32 विकेट चटकाए हैं।
भारत के पास 145 रन की बढ़त
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए थे। फिलहाल भारत के पास 145 रन की बढ़त है। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद हैं। दूसरे दिन ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। पंत ने महज 31 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौके के साथ 61 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट को बनाया T20