IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इतिहास रचने के करीब बुमराह, महज 2 विकेट दूर
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। अब सिडनी टेस्ट के पहले दिन भी बल्लेबाजी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत देखने को मिली। पहले दिन टीम इंडिया 185 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर हैं, उनकी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
खास रिकॉर्ड बनाने के करीब बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में काफी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। अभी तक इस सीरीज में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। मेलबर्न टेस्ट तक बुमराह ने इस सीरीज में 30 विकेट हासिल कर लिए थे। वहीं सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक बुमराह एक विकेट चटका चुके थे। अब बुमराह के नाम इस सीरीज में 31 विकेट हो चुके हैं। अब बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने से महज 2 विकेट दूर है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बुमराह-कोंस्टास के बीच नोकझोंक, ‘फायर’ हो गई पूरी टीम इंडिया; देखें VIDEO
पहले नंबर हरभजन सिंह का नाम
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम है। हरभजन ने (साल 2000/01) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैचों के दौरान 178.3 ओवर में 545 रन खर्च करके 32 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 84 रन देकर 8 विकेट लेना रहा था।
वहीं अब बुमराह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 2 विकेट दूर है। अब सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन सभी की नजरें बुमराह पर रहने वाली हैं। इसके अलावा लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का नाम हैं, जिन्होंने साल 2012/13 में 4 मैचों के दौरान 29 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के साथ फिर बेईमानी! सुंदर के आउट होने पर मचा बवाल