IND vs AUS: साल 2025 के पहले ही मैच से बाहर हो सकता है ये भारतीय, सिलेक्टर का बढ़ा रहा 'सिरदर्द'
India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के लिए डब्ल्यूटीसी के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी की रेस में बनी रहेगी। वहीं सिडनी टेस्ट टीम इंडिया के लिए साल 2025 का पहला टेस्ट मैच होने वाला है। नए साल के पहले मैच से अब टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अभी तक इस खिलाड़ी को सीरीज के सभी मैचों में खेलते हुए देखा गया था।
मोहम्मद सिराज की हो सकती है छुट्टी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया का हिस्सा है। अभी तक सिराज को सीरीज के सभी चार मैचों में खेलते हुए देखा गया है, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना भी खास नहीं रहा है। भले ही इस सीरीज में सिराज 4 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हो, लेकिन सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह को सिराज का पर्याप्त साथ नहीं मिला है। जिसके चलते अब सिराज के ऊपर सिडनी टेस्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस सीरीज में अभी तक सीरीज गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे भी साबित हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जो 24 साल में नहीं हुआ वो सिडनी में होगा! ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेंगे बूम-बूम बुमराह
प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका
अगर मोहम्मद सिराज को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया जाता है तो उनकी जगह फिर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलता हुआ दिखा सकता है। अभी तक इस सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा को खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है कि साल 2025 के पहले मैच में प्रसिद्ध को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिले। इस सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए मैच में प्रसिद्ध ने कमाल की गेंदबाजी की थी। दो मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध ने 10 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- क्या WTC Final में साउथ अफ्रीका का पहुंचना जायज है? पूर्व दिग्गज ने उठाया ये मुद्दा