IND vs AUS: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सिडनी टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज में अभी 1-2 से पिछड़ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिहाज से भी यह मुकाबला बेहद अहम रहने वाला है। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए सिडनी टेस्ट में हर हाल में जीत चाहिए होगी। हालांकि, टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक इस सीरीज में बेहद शर्मनाक रहा है। माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 से ड्रॉप हो सकते हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
कब और कहां खेले जाएगा IND vs AUS का पांचवां टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा IND vs AUS के बीच पांचवां टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा। वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा।
Australia 🇦🇺 Playing XI @ Sydney, 2025
Sam Konstas
Usman Khawaja
Marnus Labuschagne
Steve Smith
Travis Head
Beau Webster
Alex Carey (WK)
Pat Cummins (C)
Mitch Starc
Nathan Lyon
Scott Boland👉🏻 Beau Webster in place of Mitchell Marsh #INDvAUS pic.twitter.com/pUeORyJPim
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 2, 2025
कहां देख पाएंगे IND vs AUS के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे।
कहां देख पाएंगे IND vs AUS के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने कर दिया है प्लेइंग 11 का ऐलान
सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है। मार्श की जगह पर बीयू वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे। मिचेल स्टार्क की फिटनेस को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन वह सिडनी में अपनी गेंदबाजी से रंग जमाते हुए नजर आएंगे।
रोहित होंगे ड्रॉप
पांचवें टेस्ट मैच से पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि सिडनी टेस्ट में भारत की ओर से रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित की जगह पर बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। रोहित के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। पांच पारियों में हिटमैन के बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले हैं। बुमराह ने पहले टेस्ट में कैप्टेंसी की थी और टीम इंडिया को पर्थ के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।