whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक हार से टीम इंडिया के सामने खड़े हुए कई बड़े सवाल, कैसे गाबा का किला भेद पाएगी रोहित की सेना?

एडिलेड में मिली हार ने टीम इंडिया के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। दिग्गज प्लेयर्स की हालिया फॉर्म भारतीय खेमे के लिए चिंता का विषय बन गई है।
11:37 AM Dec 09, 2024 IST | News24 हिंदी
एक हार से टीम इंडिया के सामने खड़े हुए कई बड़े सवाल  कैसे गाबा का किला भेद पाएगी रोहित की सेना
IND vs AUS

IND vs AUS: पर्थ में जीत मिली थी, तो सबकुछ अच्छा दिख रहा है। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की जय-जयकार हो रही थी। वहीं, गेंदबाजों की भी खूब पीठ थपथपाई जा रही थी। अनुभव और युवा खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन को बेहतरीन बताया गया। मगर एडिलेड में मिली एक हार ने पूरा नजरिया ही पलटकर रख दिया। पहले टेस्ट में जो टीम बेमिसाल दिख रही थी उसी टीम में एडिलेड टेस्ट खत्म होते-होते कई खामियां नजर आने लगी। एक हार ने भारतीय खेमे को मानो सच्चाई से अवगत करा दिया है। कंगारुओं ने एडिलेड में जीत दर्ज करके इंडियन टीम मैनेजमेंट को यह मैसेज दे डाला है कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतनी आसानी से हाथ नहीं लगेगा। दूसरे टेस्ट में मिली हार ने भारतीय टीम के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisement

बैटिंग बन गई है बड़ा सिरदर्द

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में इंडियन बैटर्स का प्रदर्शन यकीनन कमाल का रहा था। हालांकि, बाकी तीन पारियों में भारतीय बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा है। यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी में निरंतरता कमी नजर आई है। वहीं, राहुल और शुभमन गिल भी एडिलेड में अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। शतकीय पारी को छोड़ दें, तो विराट कोहली कंगारू सरजमीं पर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हुए ही दिखाई दिए हैं।

Advertisement

ऋषभ पंत अब तक इस टूर पर अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। टीम में वापसी करने के बाद नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा भी दोनों ही पारियों में सस्ते में पवेलियन लौटे। भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो अगर इसी तरह से जारी रहा, तो ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगाने का सपना अधूरा रह सकता है।

Advertisement

बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाज बेअसर

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया था। मगर विकेट लेने और कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव डालने का काम जसप्रीत बुमराह ने किया था। बुमराह ने पहले टेस्ट में 8 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में बुमराह ने चार विकेट तो निकाले, लेकिन वह लगातार विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स पर वो दबाव नहीं कायम कर सके। भारतीय गेंदबाजी अटैक को देखकर ऐसा लगा कि बुमराह लड़ाई लड़ने वाले इकलौते योद्धा थे। हर्षित राणा ने पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए, तो यही हाल आर अश्विन का भी रहा। सिराज ने चार विकेट तो निकाले, पर वह अपनी बॉलिंग से प्रेशर नहीं बना सके। एडिलेड में साझेदारी तोड़ने के लिए इंडियन बॉलर्स को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दिग्गज प्लेयर्स की फॉर्म बनी चिंता

विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और आर अश्विन। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर धमाल मचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी इन्हीं प्लेयर्स के कंधों पर है। मगर अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में मुश्किल हालात में यह खिलाड़ी टीम को मझधार में छोड़कर चलते बने हैं। पर्थ के बाद एडिलेड में भी विराट उस समय बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। यही हाल ऋषभ पंत का रहा और वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में बुरी तरह से नाकाम रहे। अश्विन भी दूसरे टेस्ट में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो