IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने फैंस को दिया तोहफा, इस दिन देखने आ सकते हैं ट्रेनिंग सेशन
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने अपने अभ्यास सत्र में फैंस की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच फैंस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने ट्रेनिंग सीजन के लिए फैंस की एंट्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। फैंस ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट मैच से 2 दिन पहले 12 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया टीम के ट्रेनिंग सेशन में जा सकते हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में नेट सेशन में प्रशंसकों के आने पर प्रतिबंध लगाने के बारे में खुलकर बात की थी। एडिलेड टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि नेट्स में जो कुछ भी होता है, उसे निजी ही रहना चाहिए।
रोहित शर्मा ने कही थी ये बात
एडिलेड टेस्ट मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा था, "आप जानते हैं, नेट सेशन बहुत निजी होते हैं। यह पहली बार था जब मैंने नेट के दौरान इतने सारे लोगों को देखा। जब आप ट्रेनिंग कर रहे होते हैं, तो बहुत सारी बातचीत होती है और ये बातचीत बहुत निजी होती है। हम नहीं चाहते कि कोई भी ये बातचीत सुने। हमें सब चीज की प्लानिंग करनी पड़ती है।"
Attention turns to Brisbane!
On Thursday, fans are welcome to come watch our Australian men's team prepare for the third Border-Gavaskar Trophy Test #AUSvIND pic.twitter.com/hO1PrlYuQ7
— Cricket Australia (@CricketAus) December 9, 2024
इस दौरान रोहित शर्मा ने मजाकिया लहजे में कहा था कि प्रशंसकों को प्रशिक्षण सत्र के बजाय टेस्ट मैच के दिनों में आना चाहिए। उन्होंने कहा, "अभ्यास सत्र में बहुत सारी बातें होती हैं और दर्शक आप के बहुत करीब होते हैं। पांच दिन का टेस्ट क्रिकेट होता है और वे वहां आकर हमें देख सकते हैं।"
केएल राहुल ने उठाए थे सवाल
वहीं, भारतीय खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने प्रशिक्षण सत्र में प्रशंसकों की शिकायत भी की थी। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने एडिलेड में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि ओपन नेट सेशन का अनुभव काफी अलग था। राहुल ने कहा कि उन्हें सेशन के दौरान प्रशंसकों को इतने नजदीक देखने आदत नहीं है।