whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का ऐलान, हेजलवुड की जगह इस बॉलर को मौका

India vs Australia: पर्थ टेस्ट में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए टीम में बड़ा बदलाव हुआ है।
10:16 AM Dec 05, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का ऐलान  हेजलवुड की जगह इस बॉलर को मौका
australia cricket team

India vs Australia: पर्थ टेस्ट में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए टीम में बड़ा बदलाव हुआ है, जहां चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलते हुए नजर आएंगे। इस टीम में मिचेल मार्श भी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन की शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम काफी दबाव में है।

Advertisement

जीत की राह पर लौटना चाहेगी टीम

इस हार के बाद टीम के आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में टीम भारत के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी। टीम यहां भारत से डे-नाइट टेस्ट खेलेगी, जिसमें उसका रिकॉर्ड बेहतरीन है। टीम अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेली है और इसमें से 11 जीतने में सफल रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा

Advertisement

हेजलवुड को लेकर जोखिम लेना नहीं चाहती कंगारू टीम

एडिलेड टेस्ट में हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। 35 साल के बोलैंड ने अब तक 10 टेस्ट खेले हैं और इसमें 20.34 की औसत से 35 विकेट झटके हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि हेजलवुड की चोट उतनी गंभीर नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।

डे-नाइट टेस्ट में हेजलवुड का रिकॉर्ड

एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम को हेजलवुड को कमी निश्चित तौर पर खलने वाली है। उन्होंने अब तक आठ पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और इसमें 37 विकेट झटके हैं। इस दौरान वो दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। हेजलवुड ने 2015 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को आउट करके इतिहास रचा था, जिससे वो पिंक-बॉल टेस्ट में विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी से स्लेज होने पर मिचेल स्टार्क ने दिया जवाब, पर्थ में स्पीड को लेकर मिला था ताना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो