IND vs AUS: घर में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टेके घुटने, टीम इंडिया के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जारी है। मैच के दूसरे दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने कंगारू टीम को सिर्फ 104 रनों पर समेट दिया। पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया को इस तरह 46 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल हुई। भारत की ओर से बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम ने घरेलू मैदान पर अपना तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू टीम ने बनाया सबसे कम स्कोर
उनका सबसे कम स्कोर 2016 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था, जब वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ सिर्फ 85 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। टीम ने अपनी धरती पर दूसरा सबसे कम स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में बनाया था, जब वो इंग्लिश टीम के खिलाफ 98 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
This is Australia's Lowest Ever Score against India at Home in Last 43yrs!#INDvsAUS pic.twitter.com/LLS0rRRMNn
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 23, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ में छाए बूम-बूम बुमराह, पाकिस्तान के महान गेंदबाज को छोड़ दिया पीछे
कंगारू टीम 104 रनों पर ढेर
भारतीय गेंदबाजों के सामने सभी कंगारू बल्लेबाज असहाय नजर आए, जहां कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, जबकि एलेक्स कैरी ने 21 रनों का योगदान दिया। टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज स्टीव स्मिथ यहां अपना खाता भी नहीं खोल सके और बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। भारत की ओर से बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने तीन जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए। दिलचस्प बात यह है कि 104 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपना दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया है।
कंगारू टीम का अनचाहा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया भी पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सिर्फ 104 रन बनाकर एक और अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया, जहां पिछला सबसे कम स्कोर पाकिस्तान का 89 रनों का था। इससे पहले 2018 में भारत का 140 रनों पर ऑल आउट होना और मौजूदा टेस्ट में 150 पर ऑल आउट होना भी ऑप्टस स्टेडियम के सबसे कम स्कोर में शामिल है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह के बॉलिंग एक्शन पर छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर सामने आए रिएक्शन