IND vs AUS: बिना इस तेज गेंदबाज के भारत को खेलना होगा दूसरा टेस्ट, BCCI ने बताई वजह
Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होना है। इन मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी खेलने की उम्मीद थी। लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही खेलेंगे। बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही इससे शमी को अपनी फिटनेस पर काम करने का भी मौका मिल जाएगा।
जोरदार रही है शमी की वापसी
शमी अब ऑस्ट्रेलिया में तीन बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (2014-15, 2018-19 और 2020-21) का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 31 विकेट झटके हैं। लगभग एक साल से खेल से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज ने दो सप्ताह पहले मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए वापसी की। शमी ने इस मैच में तहलका मचाते हुए सात विकेट झटकते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने इस मैच में बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने के बाद भी पंत को मिलेंगे सिर्फ 18.9 करोड़, ये है बड़ा कारण
भारत को अभी शमी की सेवाओं की जरूरत नहीं
कई लोग चाहते थे कि 34 साल के शमी तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरें और पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दें। हालांकि शमी को ऑस्ट्रेलिया को नहीं भेजा गया, जिसके बाद बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि मैनेजमेंट इस तेज गेंदबाज पर कड़ी नजर रख रहा है।
सिराज-हर्षित ने किया शानदार प्रदर्शन
शमी की गैरमौजूदगी में हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप भी टीम में शामिल हैं और पहले से ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा चार अन्य तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद और यश दयाल भी रिजर्व के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बांग्लादेश के खिलाड़ियों का हुआ सफाया, नहीं मिला कोई खरीदार; ये गलती पड़ गई भारी