whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: बुमराह ने रचा इतिहास, बने कपिल देव और जहीर के बाद ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने 22 साल के बाद ये कारनामा किया है।
10:31 PM Dec 06, 2024 IST | Ashutosh Singh
ind vs aus  बुमराह ने रचा इतिहास  बने कपिल देव और जहीर के बाद ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ये उनका ये फैसला उल्टा पलट गया। टीम इडिया पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बल्लेबाजी के खराब प्रदर्शन के बाद अब एक बार फिर से टीम के गेंदबाजों पर जिम्मेदारी आ गई है। टीम इंडिया को इस मैच में पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया। इस विकेट के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।

Advertisement

बुमराह ने मचाया 2024 में धमाल

इस साल जसप्रीत बुमराह गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 2024 में टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। इसी कड़ी में टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने इस साल 50 विकेट भी कर लिए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट इस साल ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा 2024 में कोई भी गेंदबाज 50 विकेट नहीं ले पाया है। उन्होंने ये मुकाम उस्मान ख्वाजा को आउट करके हासिल किया।

Advertisement

Advertisement

बने ये कारनामा करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज

एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए बहुत कम तेज गेंदबाजों ने 50 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ये कारनामा करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव और जहीर खान कर चुके हैं। कपिल देव ने 1979 में ये कारनामा किया था। इस दौरान उन्होंने 74 विकेट लिए थे। भारत के लिए आखिरी बार ये कारनामा जहीर खान ने किया था। उन्होंने 2002 में 51 विकेट लिए थे।

भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

कपिल देव75 विकेट (साल 1983)
कपिल देव74 विकेट (साल 1979)
जहीर खान51 विकेट (साल 2002)
जसप्रीत बुमराह50 विकेट (साल 2024)
जसप्रीत बुमराह48 विकेट (साल 2018)

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो