IND vs AUS: सिडनी में रोहित के ना खेलने पर किसको मिलेगी जगह? इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। मेलबर्न में बुरी तरह हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर बैटिंग और कप्तानी को लेकर काफी दबाव है। कहा यह भी जा रहा है कि रोहित सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें मैच में उनकी जगह शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव किया था। टीम ने इस मैच के लिए शुभमन गिल को बाहर बैठाकर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में खिलाया। इससे भारत के बॉलिंग लाइनअप में दो स्पिनर हो गए थे, जिसमें सुंदर के अलावा रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। इस मैच में रोहित सभी को चौंकाते हुए ओपनिंग करने उतरे, जबकि केएल राहुल नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे। कप्तान रोहित का यह दांव भी काम नहीं किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में वो सस्ते में आउट हो गए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभावित Playing 11, 2 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
184 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया
पांच दिनों के जबरदस्त रोमांच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 184 रनों से अपने नाम किया था और सीरीज में 2-1 की लीड हासिल कर ली। मेलबर्न में टीम के हारने के बाद रोहित ने गिल को लेकर काफी कुछ कहा था। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल को टीम में शामिल नहीं करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि गिल को बाहर नहीं किया गया था, बल्कि एक अतिरिक्त गेंदबाज की मदद से टीम को संभालने की कोशिश की गई थी, लेकिन यह काम नहीं किया।
मैंने उनसे बात की थी- रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'मैंने उनसे बात की थी। जब आप किसी को बाहर कर रहे होते हैं, चाहे वह किसी भी कारण से हो, तो आप उनसे बात करेंगे और बातचीत में यह बात सामने आई कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है। हम गेंदबाजी में ज्यादा सहूलियत चाहते थे और इसलिए हमने एक ऑलराउंडर को चुना। हम अपनी बैटिंग लाइनअप को मजबूत करना चाहते थे। गेंदबाज के लिए बल्लेबाज से समझौता करना कुछ ऐसा नहीं था जो मैं करना चाहता था।'
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित के अलावा इस खिलाड़ी का भी सिडनी टेस्ट हो सकता है आखिरी, सवालों के घेरे में प्रदर्शन