whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: सुनील गावस्कर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जीतने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का अपमान किया। लेकिन अब बोर्ड की तरफ से माफी मांगी गई है।
08:43 AM Jan 06, 2025 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  सुनील गावस्कर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफी  जानें क्या है पूरा मामला
Sunil Gavaskar Trophy

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म हो गई, जिसमें कंगारू टीम 3-1 से विजेता बनकर उभरी। सीरीज के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम जीत के जश्न में इस कदर चूर हो गई कि उसने भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का अपमान कर दिया। दरअसल भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रदान करने के लिए गावस्कर को आमंत्रित नहीं किया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अवॉर्ड सेरेमनी में केवल एलन बॉर्डर को आमंत्रित किया।

Advertisement

लेकिन अब विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसको लेकर माफी मांगी है। सीए ने माना कि यह आदर्श स्थिति नहीं थी कि भारतीय दिग्गज पोडियम से दूर रहे। सीए ने क्रिकबज को दिए गए बयान में कहा, 'हम मानते हैं कि अगर एलन बॉर्डर और सुनील दोनों को एक साथ मंच पर आने के लिए कहा जाता तो बेहतर होता।' 69 साल के बॉर्डर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान हैं। बता दें कि 75 साल के गावस्कर ने रविवार को कहा, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रॉफी देने के लिए नहीं कहा गया था।'


यह भी पढ़ें: ‘मुझे कोई पछतावा नहीं’, आर अश्विन के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Advertisement

क्या था क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्लान

ऐसा लगता है कि सीए की योजना थी कि अवॉर्ड सेरेमनी में गावस्कर या बॉर्डर में से किसी एक को ही आमंत्रित किया जाए, जिसमें गेस्ट का नाम सीरीज के विजेता पर निर्भर करेगा। सीए के एक अधिकारी ने इस मामले पर विस्तार से बताते हुए कहा कि उनकी योजना यह थी कि अगर भारत सीरीज जीतता है तो सुनील पुरस्कार अपनी टीम को ट्रॉफी प्रदान करेंगे, वहीं अगर कंगारू टीम सीरीज जीतती है तो यह काम एलन बॉर्डर करेंगे।'

Advertisement

कब शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी?

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पहली बार 1996-97 की सीरीज के दौरान हुई थी जो भारत में खेली गई थी। नामकरण के बाद से दोनों देशों के बीच घरेलू और विदेशी मैदानों पर 17 सीरीज खेली जा चुकी हैं। कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक 29 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अब तक 13-11 की बढ़त हासिल की है, जबकि पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं। पहली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1947-48 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी।

यह भी पढ़ें: ODI में एक भी जीत नहीं, टेस्ट में भी बुरा हाल, बतौर हेड कोच देखिए गौतम गंभीर का अब तक का रिपोर्ट कार्ड

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो