IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs AUS 2nd Test Weather: एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारतीय टीम को महज 180 रनों पर समेटने के बाद कंगारू टीम ने एक विकेट खोकर 86 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। पहले दिन मिचेल स्टार्क का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने अपनी लहराती हुई गेंदों से कहर बरपाते हुए छह इंडियन बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी दूसरे विकेट के लिए 62 रन की नाबद पार्टनरशिप जमा चुकी है। आइए आपको बताते हैं डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन बारिश विलेन साबित होगी इसके बेहद कम चांस हैं। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन बारिश होने की संभावना सिर्फ 14 प्रतिशत है। हालांकि, पहले दिन की तरह ही बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिसके चलते तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को दूसरे दिन मैच में वापसी करनी होगी। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों को अपना दमखम दिखाना होगा। पहले दिन सिर्फ एक विकेट बुमराह की ही झोली में आया था और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को चलता किया था।
That’s Stumps on Day 1
Australia trail by 94 runs
Live ▶️ https://t.co/upjirQBOtn#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/dxIG23Ap25
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
A blockbuster pace-bowling effort followed by an absorbing partnership put Australia in command on Day 1 in Adelaide 🏏#AUSvIND #WTC25https://t.co/xsTyMorV8M
— ICC (@ICC) December 6, 2024
मजबूत स्थिति में मेजबान
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय एडिलेड टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। मैकस्वीनी और लाबुशेन की जोड़ी पहले दिन काफी अच्छी लय में दिखाई दी। इन दोनों कंगारू बल्लेबाजों की बैटिंग को देखकर लगा कि उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने में कोई भी दिक्कत नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया खेमा लाबुशेन से एडिलेड में बड़ी पारी की उम्मीद करेगा।
लाबुशेन लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। हालांकि, कंगारू बैटर का रिकॉर्ड पिंक बॉल से कमाल का रहा है और उन्होंने सबसे ज्यादा शतक जमाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने स्कोर बोर्ड पर 86 रन लगा दिए हैं और टीम भारत से अब सिर्फ 94 रन ही पीछे हैं। पिंक बॉल से खेले जा रहे टेस्ट का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है।