IND vs AUS: चौथे टेस्ट में रोहित की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, कंगारुओं के उड़ा चुका है होश
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। दोनों टीमें अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में दो-दो हाथ करेंगी। इस मैच में टीम इंडिया बड़ा बदलाव करते हुए कप्तान रोहित शर्मा की जगह नंबर छह पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है। हाल के दिनों में रोहित की फॉर्म चिंताजनक रही है। भारतीय कप्तान को मेलबर्न में भारत के दूसरे नेट सेशन में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दया का सामना करते समय चोट लगी, जिसके बाद वो असहज दिखाई दिए।
रोहित की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
रोहित अगर 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के ही खेलने के चांस हैं। रोहित इस सीरीज में ओपनिंग की जगह छह साल के लंबे अंतराल के बाद नंबर छह पर खेलते नजर आए। हालांकि टीम मैनेजमेंट का यह दांव काम नहीं किया है, जहां भारतीय कप्तान के बल्ले से पिछले दो मैचों में एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर मचा बवाल, इस बात पर भड़क गई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
दो टेस्ट में रोहित के नाम 19 रन
रोहित ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नंबर छह पर खेलते हुए तीन पारियों में 3, 6 और 10 रनों की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया से पहले रोहित बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके थे। वर्तमान में दोनों टीमों के बीच सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। टीम को सीरीज अपने नाम करने और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। इसको देखते हुए टीम कुछ साहसिक फैसले ले सकती है।
जुरेल को खिलाना कितना सही?
रोहित की खराब फॉर्म के बाद उनकी जगह जुरेल को खिलाने की मांग इसलिए भी उठ रही है क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज का कंगारू टीम के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। जुरेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के दौरे पर बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने चार पारियों में 80, 68, 11 और 1 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा वो पिछले दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और शायद रोहित की तुलना में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते समय उन्हें परिस्थितियों की बेहतर समझ है। साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले जुरेल ने घरेलू सर्किट में लगातार रेड बॉल से क्रिकेट खेला था।
यह भी पढ़ें: अश्विन ने मैसेज के जरिए रिवील किया अपने उत्तराधिकारी का नाम, सेलेक्टर्स का काम कर दिया आसान