whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, इस मामले में की महान कपिल देव की बराबरी

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को कंगारू टीम के खिलाफ पंजा खोलकर इतिहास रच दिया है।
08:17 AM Nov 23, 2024 IST | Mohan Kumar
ind vs aus  जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास  इस मामले में की महान कपिल देव की बराबरी
jasprit bumrah

Border Gavaskar Trophy 2024: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया। उन्होंने पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट झटककर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जैसे ही अपने पांच विकेट पूरे किए, वैसे ही वो सेना देशों (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड) में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए।

Advertisement

बुमराह ने की कपिल देव की बराबरी

भारतीय तेज गेंदबाज ने यहां महान कपिल देव की बराबरी की। अब दोनों खिलाड़ियों के नाम सेना देशों में आठ बार फाइव विकेट हॉल का रिकॉर्ड है। बुमराह ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली ही गेंद पर कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। कैरी ने इस मैच में 31 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। बुमराह ने कैरी के अलावा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्विनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का भी विकेट लिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, BCCI ने लगा दिया बैन

Advertisement

ऐसा करने वाले बुमराह एकमात्र गेंदबाज

बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। स्मिथ यहां खाता भी नहीं खोल सके। इसके साथ ही बुमराह स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। स्मिथ अपने करियर में सिर्फ दो बार ही गोल्डन हुए। इससे पहले उन्हें 2014 में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गोल्डन डक पर आउट किया था।

रोहित की जगह बुमराह कर रहे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह के पास कप्तानी का जिम्मा है। बुमराह इस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, जहां टीम को हार झेलनी पड़ी थी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है। 30 साल के बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में इस मैच से पहले सात टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 21.25 की औसत से 32 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल, VIDEO देखकर हर कोई हैरान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो