IND vs AUS: फिर बुमराह के जाल में उलझकर रह गए स्टीव स्मिथ, 11 गेंदों में हो गया दिग्गज बैटर का काम तमाम
Bumrah vs Smith: एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसाने में सफल रहे हैं। बूम-बूम बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी बुमराह ने स्मिथ को बिना खाता खोले चलता किया था। स्मिथ का बल्ला अब तक इस सीरीज में पूरी तरह से खामोश रहा है। पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत बुमराह ने धमाकेदार अंदाज में की है। स्मिथ से पहले बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी की भी पारी का अंत किया।
बूम-बूम बुमराह का चला जादू
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारतीय तेज गेंदबाज ने पहले मार्नस लाबुशेन और मैकस्वीनी के बीच पनप रही साझेदारी को तोड़ा। बुमराह की बाहर की तरफ निकलती गेंद मैकस्वीनी के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में समां गई। मैकस्वीनी को 39 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजने के बाद बुमराह ने अपना अगला शिकार स्टीव स्मिथ को बनाया। स्मिथ 10 गेंद खेल चुके थे और क्रीज पर आंखें जमाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, बुमराह की लेग साइड से बाहर जाती हुई बॉल से छेड़छाड़ करना स्टीव स्मिथ को भारी पड़ गया। स्मिथ बल्ले से एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने।
जमकर कहर बरपा रहे हैं बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज जसप्रीत बुमराह के लिए गेंद से कमाल का रहा है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने आठ विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें से पांच विकेट पहली पारी में आए थे। वहीं, पिंक बॉल से भी अब तक भारतीय तेज गेंदबाज ने जमकर कहर बरपाया है और तीन विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई थी।
180 रनों पर सिमटी है भारतीय पारी
भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 रन बनाए हैं। मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया था। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। टीम की ओर से सर्वाधिक 42 रन की पारी नीतीश रेड्डी के बल्ले से आई, जबकि केएल राहुल ने दो जीवनदान मिलने के बाद 37 रन बनाए।