होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मेलबर्न टेस्ट में बुमराह रच सकते हैं इतिहास, अपने नाम करेंगे ये खास रिकॉर्ड!

Jasprit Bumrah: मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के पास एक शानदार मौका है। वह इतिहास रच सकते हैं और अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर सकते हैं। क्या बुमराह अपनी गेंदबाजी से एक नया अध्याय लिखने में सफल होंगे? आइए जानते हैं...
01:46 PM Dec 21, 2024 IST | Ashutosh Ojha
jasprit bumrah
Advertisement

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच अब एक ऐतिहासिक मोड़ पर है। जसप्रीत बुमराह, जो इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, अब एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं। आइए जानते हैं क्या है वो खास रिकॉर्ड और क्या बुमराह इस चुनौती को पार कर इतिहास रच पाएंगे?

Advertisement

क्या है ये खास रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 21 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में 9 और विकेट लेते हैं, तो वह एक सीरीज में 30 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह के नाम है, जिन्होंने 2000-01 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लिए थे।

बुमराह रच सकते हैं इतिहास

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर 9 विकेट लेने वाले बुमराह से इस मैच में भी बड़ी उम्मीदें हैं। अगर वह इस टेस्ट में 9 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह हरभजन सिंह के 32 विकेट के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं और एक तेज गेंदबाज के तौर पर इतिहास रच सकते हैं।

MCG पर नया रिकॉर्ड बनाने के करीब बुमराह

जसप्रीत बुमराह का MCG में प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। वह इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। अगर वह एक और विकेट लेते हैं, तो वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर MCG में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इसके साथ ही अगर वह 5 विकेट हासिल करते हैं, तो MCG में टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

Advertisement

मौके का फायदा उठाकर अपने नाम दर्ज करेंगे कई रिकॉर्ड

भारतीय टीम इस मैच को जीतकर न केवल सीरीज में बढ़त लेना चाहती है, बल्कि बुमराह भी इस ऐतिहासिक मौके का फायदा उठाकर अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करना चाहेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अहम टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन निश्चित रूप से भारतीय टीम की जीत की संभावनाओं को मजबूत करेगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
Border Gavaskar TrophyBoxing Day testJasprit Bumrah
Advertisement
Advertisement