IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बनाई टॉप 2 में जगह, जहीर, इशांत और श्रीनाथ जैसे दिग्गजों को छोड़ दिया पीछा
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 405 रन बना लिए है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
बुमराह बने इस खास लिस्ट का हिस्सा
गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने खास लिस्ट के टॉप 2 में जगह बना ली है। जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
Another day, another five-wicket haul for Jasprit Bumrah 🌟#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/WkOZHoxpRL
— ICC (@ICC) December 15, 2024
बुमराह ने जहीर खान और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 12 पांच विकेट हॉल लिए हैं। वहीं, जहीर खान और इशांत शर्मा के नाम 11 पांच विकेट हॉल हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर कपिल देव हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल हासिल करने वाले तेज गेंदबाज
कपिल देव | 23 बार |
जसप्रीत बुमराह | 12 बार |
जहीर खान | 11 बार |
इशांत शर्मा | 11 बार |
जवागल श्रीनाथ | 10 बार |
ट्रेविस हेड और स्मिथ ने उड़ाए टीम इंडिया के होश
टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड से पार पाना मुश्किल हो रहा है। गाबा में उन्होंने भारत के लिए लगातार दूसरा शतक बना दिया है। उन्होंने गाबा में 151 रन की पारी खेली । उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक बना दिया है। उन्होंने 101 रन की पारी खेली। हाल के समय में स्मिथ पर भी काफी ज्यादा सवाल उठ रहे थे। इस पारी के साथ उन्होंने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।
BCCI should introduce an A++ contract and give it to Jasprit Bumrah. Bro is most valuable player at the moment. pic.twitter.com/mRGXZnYAMV
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) December 15, 2024