IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए कितने फिट हैं जोश हेजलवुड, तेज गेंदबाज ने खुद दिया अपडेट
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर होना है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। तीसरे टेस्ट के लिए कंगारू टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की एंट्री लगभग तय है। उन्होंने अपनी चोट पर अब खुद अपडेट दिया है, जहां उन्होंने बताया कि तीसरे टेस्ट के अपनी उपलब्धता का पूरी तरह आकलन करने के लिए उन्हें 24 घंटे और लगेंगे।
हेजलवुड मैच की परिस्थितियों और इसके हिसाब से अपने शरीर को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एडिलेड के सेंटर विकेट पर गेंदबाजी करके साबित कर दिया कि वह टेस्ट मैच में एक दिन में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। यदि उन्हें शनिवार से गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए मंजूरी मिल जाती है, तो सिलेक्टर्स को एडिलेड में उनके स्थान पर आए स्कॉट बोलैंड के बीच चयन करना होगा, जिन्होंने मैच में 105 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
🚨 Josh Hazlewood Press Conference:
"It's about execution on the day — how he's approaching the game. We've been playing against each other for so long. So it's always the small things that matter on the day" — on bowling to #ViratKohli.
The Australian pacer also sets up the… pic.twitter.com/RJnDsAaf1E
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 9, 2024
यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन
दो स्पेल से काफी फर्क पड़ता है- हेजलवुड
जब हेजलवुड से पूछा गया कि उनके फिटनेस मूल्यांकन से सबसे महत्वपूर्ण रिजल्ट क्या रहा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं इसके बाद के 24 घंटों में कैसा प्रदर्शन करता हूं। यह सिर्फ एक्शन है और जाहिर है कि दो स्पेल से बड़ा अंतर पड़ता है।'
चोट की वजह से कई मैचों से चूके हैं हेजलवुड
हेजलवुड ने दावा किया कि पिछले कुछ सालों से उनकी चोटों का इतिहास उनके लिए एक निराशाजनक अभिशाप साबित हुआ है, क्योंकि इसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा है। लेकिन यह एक वरदान भी है क्योंकि अब वह किसी भी समस्या के पहले लक्षण को आसानी से पहचान लेते हैं। इस समस्या के चलते वह 2021-22 में कई मैच मिस किए थे। हेजलवुड ने संकेत दिया कि मौजूदा चोट इतनी हल्की है कि अगर एडिलेड टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट होता तो वो इस मैच में खेल सकते थे।
यह भी पढ़ें: SA vs SL: साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्यों भारत चाह रहा श्रीलंका की जीत, दूर हो जाएगी सबसे बड़ी टेंशन