IND vs AUS: कंगारू टीम को तगड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश चोट की वजह से सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान में उतरे इंगलिस को पिंडली में खिंचाव आया है, जिसकी वजह से वो अगले मैच से बाहर हो गए हैं।
29 साल के इंगलिस ने अब तक सीरीज में किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन कुछ मौकों पर फील्डिंग जरूर की है। इंगलिस के सिडनी में टेस्ट डेब्यू करने की संभावना नहीं थी और वह एलेक्स कैरी के लिए एकमात्र बैक-अप ऑप्शन थे।
Josh Inglis has suffered a low-grade calf strain while fielding during the fourth Test at the MCG, which rules him out of the squad for the final Test in Sydney
Full story: https://t.co/RYUO4yguQR pic.twitter.com/Ez5ZiQWpjW
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 29, 2024
नाथन मैकस्वीनी की हो सकती है वापसी
उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल कर सकता है, जहां पीटर हैंड्सकॉम्ब फेवरेट नजर आ रहे हैं। टीम नाथन मैकस्वीनी की ओर भी रुख कर सकती है, जिन्हें गाबा में तीसरे टेस्ट के बाद बाहर कर दिया गया था।
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंगलिस की चोट की पुष्टि की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, 'उनकी पिंडली में खिंचाव है और वे काफी समय तक सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बिग बैश लीग के बाकी मैचों में उनके खेलने का फैसला भी आगे के आकलन के बाद ही लिया जाएगा।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कंगारू टीम को लगा तगड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
सिडनी टेस्ट के लिए स्टार्क फिट
शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मेलबर्न में आखिरी सेशन में गेंदबाजी करते समय पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि हेजलवुड की तरह स्टार्क का भी सिडनी टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो सकता है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही सीरीज में 115.2 ओवर फेंके हैं, जो पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह के बाद सबसे ज्यादा हैं।
हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर उतरने से पहले स्टार्क ने सभी को आश्वस्त कर दिया कि वह पूरी तरह फिट हैं। स्टार्क ने एसईएन क्रिकेट से कहा, 'सब ठीक है। स्पीड में कोई कमी नहीं आई है, इसलिए मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मैं आज खेलने के लिए तैयार हूं।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कई दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे