IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में कौन करेगा ओपनिंग? कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा
IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट में भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया था।
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
रोहित ने कहा, "केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे और मैं मध्यक्रम में बल्लेबाजी करूंगा। केएल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो शानदार हैं। मुझे नहीं लगता है कि कोई बदलाव की जरूरत है। भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं। लेकिन विदेशी पिचों में जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी करते हैं, वो ही इस समय उस स्थान का हकदार हैं।"
पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं रोहित शर्मा
राहुल के ओपनिंग करने पर रोहित शर्मा पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनके लिए यह भूमिका नई नहीं है। नंबर 6 पर उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 54।57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्द्धशतक शामिल हैं।
बल्लेबाजी क्रम | पारी | रन | औसत | 50/100 |
5 | 16 | 437 | 29.13 | 3/0 |
6 | 25 | 1037 | 54.57 | 6/3 |
रोहित शर्मा ने 2019 के बाद से ओपनिंग करना शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने 64 पारियों में नौ शतकों के साथ 2685 रन बनाए। इस समय वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।