IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी, केएल राहुल ने दिया जवाब
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, ये बड़ा सवाल बना हुआ है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को ओपनिंग करते हुए देखा गया था। राहुल ने पहले मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा वॉर्मअप मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ राहुल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। अब इस सवाल पर केएल राहुल ने मजेदार जवाब दिया है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें बताया दिया गया है कि वह किस नंबर पर बैटिंग करेंगे, लेकिन यह भी कहा गया है कि इसका खुलासा आज नहीं कर सकते। राहुल ने आगे कहा कि यह जानने के लिए आपको मैच के पहले दिन या कप्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, कितना पड़ेगा टीम इंडिया पर असर?
क्या बोले केएल राहुल
केएल राहल ने कहा, 'मैं सिर्फ प्लेइंग इलेवन में रहना चाहता हूं। वहां जाकर बल्लेबाजी करना चाहता हूं और टीम के लिए खेलना चाहता हूं। मैं बस वहां जाता हूं और देखता हूं कि किसी खास परिस्थिति में रन बनाने के लिए मुझे क्या करना होगा। अच्छी बात यह है कि मैंने अलग-अलग पोजीशन में बल्लेबाजी की है। शुरुआत में जब मुझे अलग-अलग पोजीशन में बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया, तो यह मानसिक रूप से थोड़ी चुनौती थी। उन पहली 20-25 गेंदों को कैसे खेलना है? मैं कितनी जल्दी अटैक कर सकता हूं? ये चीजें पहले एक समस्या थीं, लेकिन अलग-अलग फॉर्मेट में खेलने के अनुभव के साथ अब यह आसान हो गया है।'
KL Rahul sharing the update of not sharing his batting position. 😂pic.twitter.com/8YensX8TnZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2024
पर्थ में खूब चला राहुल का बल्ला
कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ डे-नाइट के प्रैक्टिस मैच के दौरान राहुल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपनी दोनों पारियों में 250 गेंदों पर 103 रन बनाए। उनकी इस पारी ने काफी हद तक चेतेश्वर पुजारा की कमी खलने नहीं दी।
यह भी पढ़ें: नेपाल प्रीमियर लीग में गरजा शिखर धवन का बल्ला, 4 चौके और 5 छक्के के दम पर खेली तूफानी पारी