IND vs AUS: रोहित शर्मा की चोट को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया सामने, प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुए थे चोटिल
Rohit Sharma Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। तीन मैच खत्म होने के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी थी। वहीं, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। वहीं, चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित की चोट को लेकर आया अपडेट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान थ्रो डाउन का सामना करते हुए रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। इस दौरान वो कुछ असहज नजर आ रहे थे। लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा ने अभ्यास करना जारी रखा था। बाद में फिजियोथेरेपिस्ट ने उनका इलाज किया था। टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा है कि यह अभ्यास के दौरान लगने वाली मामूली चोट है।
🚨 BIG BLOW FOR TEAM ASUTRALIA...!!
"Rohit Sharma got hit on his knee in practice session, his inclusion for 4th test at MCG in doubt. Walking wicket for Australia already out from the squad 💔#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uu4iE3G45F
— World Sports (@worldsports__) December 22, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकाश दीप ने कहा, "मुझे लगता है कि हम जिस विकेट पर अभ्यास कर रहे हैं, ये लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए है। इसी वजह से गेंद नीचे रह रही थी। अभ्यास के दौरान चोट लगना आम बात है। चोट को लेकर चिंता की बात नहीं है।
राहुल को भी लग गई थी चोट
इससे पहले अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल को भी चोट लग गई थी। उनके दाएं हाथ में गेंद लग गई थी। जिसके बाद वो भी फिजियोथेरेपिस्ट से अपना इलाज कराते हुए नजर आए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी और वो दिक्कत में भी नजर नहीं आए थे।
🚨 BIG RELIEF
Captain Rohit Sharma got hit at his left knee during nets but is fine now. pic.twitter.com/2C9ams7l1s
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) December 22, 2024
वहीं, अगर बात रोहित शर्मा की करें तो इस सीरीज में अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वो लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो चौथे टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।